-->

कार में कर रहे थे हथियारों की डीलिंग, पुलिस ने धर दबोचा, 315 बोर के 12 कट्टे बरामद

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक कार समेत 315 बोर के 12 कट्टे बरामद किए है। इस कार्रवाई को कोतवाली थाना पुलिस ने अंजाम दिया है।पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस को उनके साथ अन्य लोगों के होने की भी आशंका है।

मिलीं जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि  श्यामविहार कॉलोनी में एक कार में संदिग्ध लोग हैं और उनके पास हथियार भी है। पुलिस जब दबिश देने वहां पहुंची तो आरोपियों ने अपनी कार को वहां से भागा लिया । पुलिस ने उनका पीछा किया और कार समेत तीनों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से 315 बोर के 12 कट्टे बरामद किए ।पकड़े गए आरोपी जसरथपुर एटा निवासी उपेन्द्र सिंह पुत्र उजागर सिंह यादव, सराहग्रह थाना नया गांव एटा निवासी जितेन्द्र पुत्र बालिस्टर सिंह पाल व पुरगाव नादनपुर धौलपुर निवासी भरतलाल पुत्र शिवराम मीना है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को शक है कि इनके साथ कोई और भी गैंग के लोग शामिल है, पुलिस उस बारे में भी उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि  एटा से दोनों आरोपी कट्टे लेकर आए थे और वे धौलपुर के भरत के साथ मुरैना में डीलिंग कर रहे थे। डीलिंग के दौरान ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। आरोपी कासगंज एटा से 2300 सौ रुपए में एक कट्टा खरीदते थे और उसे 45 सौ रुपए के हिसाब से बेचते थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com