शिवराज सरकार का आखिरी बजट झूठ का पुलिंदा: कमलनाथ
भोपाल। आज मध्यप्रदेश विधानसभा में शिवराज सरकार का अंतिम बजट वित्तमंत्री जयंत मलैया द्वारा पेश किया गया। बजट भाषण के बाद से ही विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ऐतिहासिक बजट बताया है, तो वही दूसरी तरफ विपक्ष ने इसे अधूरा और चुनावी बजट करार दिया है। इसी कडी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सरकार के इस बजट को लेकर जमकर हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि ये बजट आम बजट नही बल्कि किसान विरोधी और चुनावी बजट है, जिसे आँकड़ो के मायाजाल व झूठ के पुलिंदों से बुना गया है। ट्वीटर के माध्यम से कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट करके बजट की कमियां गिनाई और सरकार पर कई आरोप लगाए।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि आमजन ,किसान विरोधी शिवराज सरकार का आज पेश आख़री बजट पूरी तरह से चुनावी बजट है।आँकड़ो का मायाजाल व झूठ का पुलिंदा है। मेट्रो से लेकर कई पुरानी घोषणाओं व माँगो को इस चुनावी बजट में शामिल कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है, जिनके पूरा होने का संदेह है।महिला सुरक्षा , रोजगार , विकास , किसान की आय दोगुनी व उनके क़र्ज़ के बोझ को कम करने के लिये ,युवाओ ,अधोसंरचना के लिये कोई ठोस प्रावधान नहीं।
वही उन्होंने दूसरे ट्वीट में इस बजट में कमियों को उजागर करते हुए लिखा है कि ओलवृष्टि से कई जिलो में फ़सले तबाह हो गयी है...किसान बर्बाद हो गये है.. सरकार को प्रति हेक्टेयर मुआवज़ा 50 हज़ार करना चाहिये था व उससे 50 फ़ीसदी से ज़्यादा वाली शर्त भी हटाना चाहिये।
गौरतलब है कि आज मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने 2018-19 का बजट पेश किया। नये भारत की तर्ज पर नये मध्य प्रदेश को बनाने की संकल्पना के साथ ही किसानों की आय को दोगुनी करने, स्मार्ट सिटी के लिए अलग धन राशि का आवंटन करने और इंदौर एवं भोपाल में मेट्रो का कार्य शुरू करने की घोषणा समेत पेश किए गए बजट में कई अन्य बड़ी घोषणाएं की गई। बजट में स्वच्छ भारत मिशन और लोक स्वास्थ्य के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया गया है।जिसकों लेकर विपक्ष ने कई सवाल उठाए है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि आमजन ,किसान विरोधी शिवराज सरकार का आज पेश आख़री बजट पूरी तरह से चुनावी बजट है।आँकड़ो का मायाजाल व झूठ का पुलिंदा है। मेट्रो से लेकर कई पुरानी घोषणाओं व माँगो को इस चुनावी बजट में शामिल कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है, जिनके पूरा होने का संदेह है।महिला सुरक्षा , रोजगार , विकास , किसान की आय दोगुनी व उनके क़र्ज़ के बोझ को कम करने के लिये ,युवाओ ,अधोसंरचना के लिये कोई ठोस प्रावधान नहीं।
वही उन्होंने दूसरे ट्वीट में इस बजट में कमियों को उजागर करते हुए लिखा है कि ओलवृष्टि से कई जिलो में फ़सले तबाह हो गयी है...किसान बर्बाद हो गये है.. सरकार को प्रति हेक्टेयर मुआवज़ा 50 हज़ार करना चाहिये था व उससे 50 फ़ीसदी से ज़्यादा वाली शर्त भी हटाना चाहिये।
गौरतलब है कि आज मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने 2018-19 का बजट पेश किया। नये भारत की तर्ज पर नये मध्य प्रदेश को बनाने की संकल्पना के साथ ही किसानों की आय को दोगुनी करने, स्मार्ट सिटी के लिए अलग धन राशि का आवंटन करने और इंदौर एवं भोपाल में मेट्रो का कार्य शुरू करने की घोषणा समेत पेश किए गए बजट में कई अन्य बड़ी घोषणाएं की गई। बजट में स्वच्छ भारत मिशन और लोक स्वास्थ्य के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया गया है।जिसकों लेकर विपक्ष ने कई सवाल उठाए है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com