-->

यातायात पुलिस ने स्टेशन क्षेत्र से हटाए अवैध कब्जे


रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की दादागिरी देखने को मिली। जहां सालों से काबिज ठेले वालों का कब्जा था, वहां पुलिस अवैध तरीके से आॅटो स्टैंड बनाकर आॅटो पार्किंग करवा रही है, जबकि यहां रोजी-मजदूरी करने वाले गरीब परिवार ठेला लगाकर अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं। पुलिस अब उन पर लाठी बरसाकर उन्हें रोड में ला दी है। वहीं पीड़ित दुकानदार अब विरोध पर उतर गए हैं और कांग्रेस भवन से नगर निगम जाकर महापौर से मिलने वाले हैं।

ठेला-गुमटी लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि वे कई सालों से स्टेशन के बाहर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरन पोषण कर रहे हैं। पुलिस वाले हमेशा यहां आकर दुकानदारों से अवैध वसूली करते हैं। पीड़ित मजबूरीवश पुलिस वालों को पैसा भी देते हैं, लेकिन अब ठेला गुमटी हटाकर कार्रवाई करने लगे हैं और यहां अवैध तरीके से आॅटो स्टैंड बनाया जा रहा है। इससे यहां ठेला लगाने से मना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ठेला लगाने वालों की दुकानें तोड़ी जा रही हैं उनसे गाली गलौज के मारपीट भी की जा रही है। ऐसे में दुकानदारों को परेशानी होने लगी है। बता दें, कि आज करीबन सौ से ज्यादा ठेला-गुमटियां चलाने वालों ने कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोलकर महापौर से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की जमीन पर पुलिस कब्जा कर अवैध तरीके से आॅटो स्टैंड बना रही है, पहले ही यात्रियों को स्टेशन से निकलने में परेशानी होती हैं ऐसे में अब आॅटो के जमावड़े से घंटो जाम की स्थिति से जूझना पड़ेगा। 

इधर, ट्रैफिक एडिशनल एसपी बलराम हिरवानी का कहना है कि आॅटो लगाने वालों को परेशानी होती थी, इसी वजह से यहां स्टैंड बनाकर आॅटो को व्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि सवारियों को परेशानी न हो। ठेले-गुमटी वालों का आरोप है कि ठेले वालों से पैसा नहीं मिला तो ट्रैफिक एसपी बलराम हिरवानी बाहरी आॅटो वालों के लिए स्टैंड बनाकर दे रहे हैं, ताकि उनसे अवैध वसूली की जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com