बिगड़ा मौसम लुढ़का पारा गर्मी से राहत, चिंता में किसान
ग्वालियर : तीन
दिन तक लगातार चढ़ते पारे को मौसम के बदले मिजाज ने रिवर्स गियर में ला
दिया है। हालांकि बादल छाने से रात का पारा आज चढ़ा रहा, जो कल की तुलना में
2.6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। इस बीच बादलों की आवाजाही के चलते अंचल
के कुछ क्षेत्रों में हल्की बंूदाबांदी ने किसानों के माथे पर चिंता की
लकीरें खींच दी हैं।
दरअसल यह पंजाब में बने सिस्टम का असर है, जिसके कारण ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में बीती शाम से रात के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश के भी समाचार हैं। मौसम की इस पलट से मार्च के महीने में ही अपने तीखे तेवर दिखाने की तरफ बढ़ती गर्मी से जरुर लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन आसमान में बादलों की गस्त ने अन्नदाता की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल इस समय की बारिश से सरसों, मसूर, चना और गेहूं की पैदावार पर बुरा असर पड़ने का खतरा बना हुआ है। गौरतलब है कि सप्ताह की शुरुआत से ही चढ़ते पारे ने बीच मार्च में ही चटक गर्मी का ऐहसास कराना शुरु कर दिया था, जिसमें फिलहाल राहत का दौर बना हुआ है।
दिन में गिरा, रात को चढ़ा
मौसम में आए इस बदलाव के चलते जहां बुधवार को अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई वहीं बीती रात न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री पीछे चला गया। गौरतलब है कि 14 मार्च को अधिकतम पारा 35.5 डिग्री रहा जबकि 13 को यह 37.8 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात न्यूनतम पारा 19.4 डिग्री पर पहुंच गया जबकि एक दिन पहले यह 16.8 डिग्री रहा था।
यह रही 4 दिन पारे की चाल
15 मार्च: न्यूनतम 19.4 और अधिकतम ..... डिग्री
14 मार्च: न्यूनतम 16.8 और अधिकतम 35.5 डिग्री
13 मार्च: न्यूनतम 15.3 और अधिकतम 37.8 डिग्री
12 मार्च: न्यूनतम 14.2 और अधिकतम 36.5 डिग्री
मौसम में आए इस बदलाव के चलते जहां बुधवार को अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई वहीं बीती रात न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री पीछे चला गया। गौरतलब है कि 14 मार्च को अधिकतम पारा 35.5 डिग्री रहा जबकि 13 को यह 37.8 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात न्यूनतम पारा 19.4 डिग्री पर पहुंच गया जबकि एक दिन पहले यह 16.8 डिग्री रहा था।
यह रही 4 दिन पारे की चाल
15 मार्च: न्यूनतम 19.4 और अधिकतम ..... डिग्री
14 मार्च: न्यूनतम 16.8 और अधिकतम 35.5 डिग्री
13 मार्च: न्यूनतम 15.3 और अधिकतम 37.8 डिग्री
12 मार्च: न्यूनतम 14.2 और अधिकतम 36.5 डिग्री
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com