-->

कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर संसद में बैंकिंग सुरक्षा का बिल पेश होने में अडंगा लगा रही : प्रो. मालवीय



भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने कहा कि यह जानकर हैरानी होती है कि जब मई 2014 में लोकसभा चुनाव के मतदान की गणना जारी थी। तत्कालीन वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम स्वर्ण योजना 80-20 को मंजूरी दे रहे थे। उन्हें पता था कि कांग्रेस का जहाज डूब रहा है। फिर भी उसी दिन उन्होंने नीरव मोदी और मेहुल चैकसी को अरबों रूपयों का वारा न्यारा करने की छूट देकर देश को क्षति पहुंचायी। आज वही कांग्रेस इन भगोड़ो को कानून के शिकंजे में लाने के लिए मोदी सरकार द्वारा लाए जाने वाले बैंकिंग विधेयक को संसद में सदन के पटल पर रखने देने में बाधा डालकर देश के भगोड़ो के सुरक्षा कवच बन रहे है। इससे कांग्रेस को दोहरा चरित्र उजागर होता है।

उन्होंने कहा कि देश में एनपीए में वृद्धि के लिए पूर्ववर्ती यूपीए सरकार और कांग्रेस दोषी है। विजय माल्या को कर्ज दिलाने में सीधे सीधे तत्कालीन वित्त मंत्री की सीधी भूमिका रही है। उन्होंने स्वयं स्टेट बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों पर टेलीफोन पर निर्देश देकर दबाव डाला था। आज जब ये बाते सामने आ रही तो कांग्रेस शोर शराबा करके न तो सदन को चलने दे रहे है और न जनता को तथ्यों से समग्र रूप से अवगत होने दे रहें है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की भूमिका उनके अपरिपक्व नेतृत्व को उजागर करती है।

प्रो. मालवीय ने कहा कि बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद का पूरा पखवाडा कांग्रेस ने विपक्ष के साथ मिलकर बिना कामकाज के बर्बाद किया है। वे भूल गए कि संसद के एक दिन के संचालन पर जनता की खून पसीने की कमाई का 9 करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च होता है। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को सरकार बनाने की स्थिति से खदेड़ दिया है। आने वाले चुनाव में संसद को बाधित करने का अंक बल भी जनता छीन लेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com