मंत्री माया सिंह ने पचोर के नगर परिषद सब इंजीनियर चौरे को किया निलंबित
भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। सदन में आज पचोर नगर परिषद में पदस्थ इंजीनियर सीएल चौरे द्वारा रिश्वत लेने का मामला गूंजा। भाजपा विधायक कुवंर सिह कोठार ने मामला उठाया। जिस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने इंजीनियर सीएल चौरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दरअसल, मामला साल भर पुराण है| पचोर नगर परिषद में पदस्थ एवं राजगढ़ के प्रभारी इंजीनियर सीएल चौरे को लोकायुक्त पुलिस की भोपाल टीम ने 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। राजगढ़ नगरीय क्षेत्र में शौचालय निर्माण की राशि स्वीकृत करने के लिए गिरराज कंस्ट्रक्शन एजेंसी के राहुल चौहान से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। राहुल चौहान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी । जैसे ही राहुल ने 10 हजार दिए लोकायुक्त पुलिस भोपाल से डीएसपी जयराम रघुवंशी और महिला डीएसपी साधना सिंह सहित 5 लोगों की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया था।
दरअसल, मामला साल भर पुराण है| पचोर नगर परिषद में पदस्थ एवं राजगढ़ के प्रभारी इंजीनियर सीएल चौरे को लोकायुक्त पुलिस की भोपाल टीम ने 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। राजगढ़ नगरीय क्षेत्र में शौचालय निर्माण की राशि स्वीकृत करने के लिए गिरराज कंस्ट्रक्शन एजेंसी के राहुल चौहान से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। राहुल चौहान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी । जैसे ही राहुल ने 10 हजार दिए लोकायुक्त पुलिस भोपाल से डीएसपी जयराम रघुवंशी और महिला डीएसपी साधना सिंह सहित 5 लोगों की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com