-->

उमरिया गांव से गुजरने वाली नहर के समीप मिली लड़की की लाश, हत्या का संदेह




जबलपुर : उमरिया गांव से गुजरने वाली नहर के समीप आज सुबह एक लड़की की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लड़की के मृत शरीर पर चोट के निशान भी हैं, जिसे देखकर हत्या की अशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना कर पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खमरिया थाना प्रभारी सहदेव राम साहू ने बताया कि उमरिया गांव के लोगों ने आज सुबह नहर के ऊपर की तरह एक लड़की की लाश पड़ी हुई देखी और तत्काल पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि लड़की की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है किंतु उसके शरीर के कई हिस्सों में चोटों के निशान हैं। हालांकि पुलिस अभी हत्या की बात को स्वीकार नहीं कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है।

एएसपी राजेश तिवारी व एफएसएल मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राजेश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर बरीकी से मुआयना कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद एफएसएल की टीम भी घटना स्थल और लड़की के आसपास मिली चीजों की बारीकी से जांच कर रही है। 

पुलिस ने बताया कि मृतका कौन है अभी इस बात की जानकारी नहीं है, उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लड़की ने सफेद नीली टीशर्ट एवं सफेद लेगी पहनी है और उसकी उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com