-->

मेन्युअल स्केवेंजिंग में लिप्त व्यक्तियों का किया जा रहा हैं पंजीयन



रायसेन : भारत सरकार मेन्युअल स्केवेंजर अधिनियम के तहत मेन्युअल स्केवेंजरो (हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों) का सर्वेक्षण कर रही है, जो 2013 में या इसके बाद मेन्युअल स्केवेंजिंग में लिप्त थे। मेन्युअल स्केवेंजिंग में लिप्त व्यक्तियों के लिए पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

यह पंजीयन शिविर आदिवासी बालक छात्रावास परिसर औबेदुल्लागंज में 07 मई को, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास परिसर बरेली में 10 मई को, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास परिसर उदयपुरा में 14 मई को, आदिवासी गांधी आश्रम परिसर सिलवानी में 17 मई को तथा अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास परिसर बेगमगंज में 21 मई को आयोजित किए जाएंगे। यह पंजीयन शिविर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पंजीयन के लिए व्यक्ति को एक पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक तथा उसकी फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटोकापी या राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बीपीएल कार्ड आदि पहचान पत्र तथा कोई एक दस्तावेज या संबंधित व्यक्ति द्वारा दी गई प्रस्तुतिकरण जो उसके मेन्युअल स्केवेंजर होने या रहने के दावे का समर्थन करती है, के साथ इन शिविरों में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए पात्र व्यक्ति या आवेदक विस्तृत जानकारी प्राप्त करने तथा पंजीयन में आवश्यक सहयोग के लिए जिला प्रतिनिधि सुश्री राजकुमारी मोबाईल नम्बर-9630588975 तथा सहयोगी श्री तेजराम पथरोल मोबाईल नम्बर-9893424236 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com