-->

REWA NEWS : अघोषित बिजली कटौती से मऊगंजवासी परेशान



मऊगंज। प्रदेश सरकार भले ही 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही हो लेकिन मऊगंज के रहवासी बिजली कटौती की समस्या से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि हर समय बिजली न सिर्फ गुल हो रही है बल्कि लो वोल्टेज होने के कारण मोटर पंप आदि नहीं चल पा रहे हैं। ऐसे समय में बिजली को लेकर किसानों के साथ-साथ आम जन मानस भी परेशान हैं। एक तरफ उमस भरी गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली कटौती होने से क्षेत्र के रहवासियों में बिजली को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया हैं, लेकिन अभी तक आश्वासन ही हाथ लगा है और बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है। बिजली में सुधार नहीं किया गया तो इसके लिए स्थानीय रहवासी एकजुट होकर विरोध करने के लिए मजबूर होंगे। हालांकि बिजली विभाग मऊगंज के डीई नीरज परस्ते का कहना है कि लो वोल्टेज की समस्या को जल्द ही सुधार लिया जाएगा। जबकि ट्रिप हो रही बिजली को लेकर अधिकारी कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com