-->

Breaking News

ट्रैक्टर रैली द्वारा अन्नदाताओं ने दिया मतदान का संदेश


ट्रैक्टर रैली द्वारा अन्नदाताओं ने दिया मतदान का संदेश

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी के आह्वान पर जिले के अन्नदाताओं ने जिले का गौरव बढ़ाने हेतु एक और कदम आगे बढ़ाया। यह कदम था लोकतंत्र में भागीदारी के पैमाने में अनूपपुर को शीर्ष में ले जाकर सम्मान दिलाने का। अनूपपुर के नागरिकों को ट्रैक्टर एवं पॉवर टिलर रैली के माध्यम से   अनूपपुर के कृषक बंधुओ ने मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए 28 नवम्बर को मतदान करने का आह्वान किया। जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए मतदाता जागरूकता गीत भी इस रैली का हिस्सा बन अपने प्रयोजन को सिद्ध करते हुए दिखे। इंदिरा चैक से शुरू इस रैली को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने हरी झंडी दिखा मतदाताओं को उनके दायित्व का स्मरण कराने के शुभ कार्य हेतु रवाना किया अनूपपुर शहर में भ्रमण करती हुई यह रैली आमजनो को मतदान करने का संदेश दे आगे  बढ़ती रही। राह में आमजनो समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी इसका हिस्सा बनते चले अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा , पीओ डूडा श्री ऋषि सिंघई ने कलेक्ट्रैट कार्यालय के सामने रैली का स्वागत किया एवं कृषकों के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। कृषि विभाग के उप संचालक श्री एनडी गुप्ता, सहायक संचालक श्रीमती निशा एवं श्रीमती वर्षा, एसएडीओ श्री मिश्रा समेत कृषि विभाग के इस प्रयास की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने सराहना की एवं अनूपपुर के मतदाताओं से अपेक्षा की है कि अन्नदाताओं के इस अभियान को वो लक्ष्य तक पहुँचाएँगे 28 नवम्बर को मतदान करने जरूर जाएँगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com