-->

Breaking News

बदरा में आजीविका सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक से बतायी ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी मतदान करने का किया आह्वान

बदरा में आजीविका सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक से बतायी ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी

मतदान करने का किया आह्वान

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

मतदाता जागरूकता के अभियान में कोई भी विभाग पीछे नही है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन में समस्त विभाग पूरे मनोयोग से सभी विभागों को जागरूक करने हेतु अनवरत लगे हुए हैं। इसी क्रम में आजीविका परियोजना अनूपपुर एवं एकता संकुल संगठन जमुना के संयुक्त प्रयास से ग्राम बदरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट का महत्व एवं प्रयोग करने का तरीका विस्तार से समझाया गया। उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचनो में ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा। वीवीपैट में मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम क्रम संख्या एवं चुनाव चिन्ह को प्रदर्शित कर रही पर्ची में देख सकेंगे। यह पर्ची 7 सेकेंड के लिए प्रदर्शित रहेगी इसके बाद बंद बॉक्स में चली जाएगी। कार्यक्रम में नाट्य रूपांतरण के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के साथ मतदान करने का संदेश दिया गया। सभी उपस्थितो ने भय रिश्वत धर्म जाति अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठ अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम में सीईओ जनपद अनूपपुर श्री इमरान सिद्दीकी, बीएम आजीविका श्री धर्मेन्द्र गुप्ता, एकता संकुल संगठन अध्यक्ष श्रीमती शोभावती यादव समेत संकुल सदस्य की महिलाएँ एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com