-->

Breaking News

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंः- कमिष्नर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई सुनिष्चित कराएॅः- कमिष्नर

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंः- कमिष्नर

नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई

सुनिष्चित कराएॅः- कमिष्नर

अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा - 8770089799

 कमिष्नर शहडोल संभाग श्री आर0बी0 प्रजापति ने स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय प्रषासन विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने  के निर्देष दिए है। कमिष्नर ने कहा है कि मौसमी बीमारियों के लिए शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से  लोगों को  समुचित उपचार  मिलना चाहिए तथा डिपोहोल्डरों के पास मौसमी बीमारियों एवं जल शुिद्धकरण से बचाव हेतु आवष्यक दवाओं एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि की समुचित व्यवस्था होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। इस मौसम में मलेरिया, डंेगू आदि से बचाव के लिए व्यापक जन जागरूकता की जाए तथा बैठकें आयोजित कर जन समुदाय को बीमारियों के बचाव हेतु स्वास्थ्य षिक्षा दी जाए। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बीमारियों से निपटने के लिए चाक-चैबन्द व्यवस्था की जाए एवं पीडित मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए। कमिष्नर ने संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देषित किया है कि स्वास्थ्य सुविधाएं जन समुदाय को मुहैया कराने के लिए मैदानी अमलें को सजग रखें किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता करने पर कड़ी अनुषानात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें । कमिष्नर ने नगरीय प्रषासन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए नगरीय क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाएं तथा नालियों की समुचित साफ-सफाई कराएंे तथा बाजारों में दूषित खाद्य सामग्री बेचने वालों के विरूद्व कार्यवाही करना सुनिष्चित करें।  कमिष्नर ने उक्त निर्देष आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिष्नर ने स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि शहडोल संभाग के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में  मलेरिया रोग की निगरानी करें तथा ग्रामीणों को मलेरिया के बचाव के समुचित उपाय भी बताएं।  बैठक में मुख्य वन सरंक्षक ए.के जोषी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय, संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन साहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।







No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com