-->

Breaking News

उपभोक्ताओं को बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर जनाधिकार कार्यक्रम की शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें- कमिश्नर

उपभोक्ताओं  को बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर

जनाधिकार कार्यक्रम की शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें- कमिश्नर

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा है कि उपभोक्ताओं को बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के सभी नगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं को समुचित विद्युत की आपूर्ति होनी चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शहडोल संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएं। कमिश्नर शहडोल संभाग ने उक्त निर्देश आज विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कमिश्नर द्वारा आयुष विभाग द्वारा संचालित कार्यो पर चर्चा की गई तथा शहडोल संभाग के सभी आयुष अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आयुष विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाए। बैठक में कमिश्नर ने शहडोल संभाग में मलेरिया रोधी दवाओं के वितरण की प्रगति की जानकारी ली तथा संयुक्त संचालक आयुष विभाग को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में मलेरिया रोधी दवाओं का वितरण प्राथमिकता के साथ कराया जाए। बैठक में कमिश्नर ने जनाधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में शिकायतों केे लंबित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बावजूद जनाधिकार कार्यक्रमों में शिकायतों का अपेक्षित संख्या में निराकरण नहीं किया जा रहा है। कमिश्नर ने कहा है कि संभाग के कई अधिकारियों को जनाधिकार कार्यक्रम में उदासीनता  बरतने पर वेतनवृद्वि रोकने के लिए नोटिस जारी किए गए है। कमिष्नर ने सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे समय-समय  पर अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण  कर जनाधिकार कार्यक्रम की षिकायतों  का निरीक्षण करें, उनकी समीक्षा  करें तथा षिकायतों  के निराकरण  के लिए अधीनस्थ  अमले को निर्देषित करे। बैठक में कमिष्नर ने  आॅगनवाड़ी  केन्द्रों द्वारा  दी जा रही  सेवाओं  को बेहतर से बेहतर  बनाने के निर्देष देते हुए कहा कि शहडोल संभाग  में स्वीकृत  आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण सर्वाेच्च  प्राथमिकता से कराएॅ। बैठक मंे  कमिष्नर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि शहडोल संभाग  के सभी  प्रमुख बांधों के रपटों  में चेतावनी बोर्ड  लगाना सुनिष्चित करें।  कष्मिनर ने शहडोल संभाग   के प्रमुख बांधों और जलाषयों  में जल के भराव  की स्थिति  की भी जानकारी  जल संसाधन  विभाग के अधिकारियों से ली। बैठक में मुख्य वन सरंक्षक श्री ए. के. जोषी, उपायुक्त आदिवासी विकास श्री जगदीष सरवटे, संयुक्त संचालक षिक्षा  विभाग श्री सुखदेव सिंह मरावी,  संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बी.एल. प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com