-->

Breaking News

शिक्षक दिवस पर आईजीएनटीयू में छात्रों ने शिक्षकों का किया सम्मान सांख्यिकी विभाग की अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन, ट्राइबल स्कूल के छात्रों ने दी प्रस्तुतियां

शिक्षक दिवस पर आईजीएनटीयू में

छात्रों ने शिक्षकों का किया सम्मान

सांख्यिकी विभाग की अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन, ट्राइबल स्कूल के छात्रों ने दी प्रस्तुतियां

अमरकटंक (अनूपपुर) प्रदीप मिश्रा - 8770089979

शिक्षक दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में गुरूवार को विभिन्न स्कूलों और विभागों में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को छात्रों का भविष्य बनाने वाला शिल्पी बताया गया। इस अवसर पर छात्रों ने कृतज्ञतापूर्वक अपने शिक्षकों का सम्मान कर सदैव उनके मार्गदर्शन की कामना की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने सांख्यिकी विभाग की कंप्यूटर लैब का उद्घाटन कर छात्रों को अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब भेंट की। शिक्षा संकाय, विज्ञान संकाय, पत्रकारिता, समाज कार्य, प्रबंधन सहित सभी विभागों में छात्रों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए। छात्रों ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए शैक्षणिक कार्यों के साथ उनके करियर निर्माण में दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रमों में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भारतीय शिक्षा में दिए गए योगदान को भी रेखांकित किया गया।  प्रो. कटटीमनी ने सांख्यिकी विभाग की कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए छात्रों से इसका पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप डे, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी, कुलसचिव पी.सिलुवैनाथन, डॉ. संजीव बख्शी, डॉ. ज्योति थानवी, डॉ. एस. बालास्वामी, सहायक कुलसचिव गिरजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। प्रो. कटटीमनी ने सहायक कुलसचिव गिरजेश कुमार द्वारा विभिन्न विभागों के विकास में दिए जा रहे अहम योगदान को भी प्रशंसनीय बताया।
विश्वविद्यालय स्थित ट्राइबल मॉडल स्कूल में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में प्रो. कटटीमनी ने आदिवासी बच्चों को शिक्षण कार्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उनका कहना था कि स्कूल को देश में अनूठे स्कूल के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य है, जिसे पूरा करने में शिक्षकों का अहम योगदान होगा। इस अवसर प्रो. नवीन शर्मा, डॉ. राधेश्याम शुक्ला, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार राउत, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. आर.हरिहरन, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. राजनारायण ओझा सहित कई शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com