-->

Breaking News

नैतिक मूल्यों की सुरक्षा षिक्षकों के समक्ष बड़ी चुनौतीः- प्रभारी मंत्री शहडोल जिले के षिक्षक देष में आर्दष स्थापित करेंः- प्रभारी मंत्री षिक्षक दिवस पर षिक्षकों को किया गया सम्मनित

नैतिक मूल्यों की सुरक्षा षिक्षकों के समक्ष बड़ी

 चुनौतीः- प्रभारी मंत्री

शहडोल जिले के षिक्षक देष में आर्दष स्थापित

करेंः- प्रभारी मंत्री

षिक्षक दिवस पर षिक्षकों को किया गया सम्मनित

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

मध्यप्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्वघुमक्कड़ जनजाति कल्याण मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा  है कि  आज मानव मूल्यांे एवं नैतिक मूल्यों की सुरक्षा करना षिक्षकों के समक्ष बड़ी चुनौति है। उन्होंने कहा कि नैतिक और मानव मूल्यों की सुरक्षा षिक्षकों द्वारा बच्चों को दी जा रही संस्कारयुक्त षिक्षा से ही संभव है। भारत को विकसित बनाने के लिए गुणवत्तायुक्त षिक्षा युवाओं को देने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा है कि भारत युवाओं का देष है। युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए युवाओं तक अच्छी षिक्षा पहुंचनी चाहिए और यह कार्य षिक्षकों से ही संभव है। प्रभारी मंत्री ने षिक्षकों से अपील करते हुए कहा है कि वे शहडोल जिले का नाम प्रदेष में ही नहीं देष में गुणवत्तायुक्त षिक्षा के लिए रोषन करें। प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम आज मानस भवन शहडोल में षिक्षक दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय षिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करे रहें थें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि षिक्षक गुणवत्तायुक्त षिक्षा के साथ ब्रांड एम्बेस्टर बने। उन्होंने कहा मध्यप्रदेष का जनजातीय कल्याण विभाग जनजातीय क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता और संस्कारयुक्त षिक्षा देने प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनजातिय क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ षिक्षा की सुविधाएं मिले। प्रभारी मंत्री ने कहा कि षिक्षक षिक्षित, क्षमाषील और कर्तव्यनिष्ठ होता है। उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री  जवाहर लाल नेहरू ने विकसित और सषख्त भारत के निर्माण के लिए षिक्षा की सहज उपलब्धता पर बल दिया था। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को नैतिक मूल्यों की षिक्षा देना आवष्यक है। उन्होंने कहा कि मेरी यह कल्पना यह है कि देष का ध्वज विष्व शांति के लिए आर्दष बनें।  हम विचारों को ऐसा बनाये की हमारे विचार शांति और मानवता  प्रेम और अहिंसा के सेतु बनने चाहिए। प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि शहडोल जिलें में 300 प्राथमिक शालाओं में आज से केजी-1 और केजी-2 की कक्षाएं प्रारम्भ की जा रही है इससे  षिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष सरकार ने षिक्षकों के  लिए कई निर्णय लिए है। षिक्षकों के लिए आॅनलाईन स्थानान्तरण की सुविधा प्रारम्भ की गई है। समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जिला  पंचायत श्री नरेन्द्र मरावी ने कहा कि यह खुषी की बात है कि आज षिक्षकों का सम्मान हो रहा हैं। षिक्षक हमारे प्रेरणा स्त्रोत है गुरूओं का सम्मान हमारी परम्परा रही है। शहडोल जिले में लगभग 300 षिक्षकों का आज सम्मान किया जा रहा है। इससे  षिक्षकों को एक नई प्रेरणा मिलेगी। समारोह को सम्बोधित करते हुए जयसिंह मरावी ने कहा कि षिक्षको  द्वारा दी गई प्रेरणा हमें सदैव अच्छे कार्याे के लिए प्रेरित करती है। समारोह को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री ललित कुमार दाहिमा ने कहा कि भारत वर्ष जगत गुरू रहा है भारत के आध्यमिक गुरूओं ने ज्ञान का अर्जन किया हमारे प्राचीन  गुरूओें ने  विज्ञान में काफी अविष्कार किये। भारतीय दर्षन में  माता को प्रथम गुंरू माना गया है। गुरूओं द्वारा दी गई अच्छी षिक्षा के कारण हम आज निरतंर प्र्रगति के पथ पर अग्रसर है। षिक्षक दिवस का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम  एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने माॅ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।  इस अवसर  सेवा निवृत्त षिक्षक श्री एन.डी सोनवानी, श्री फरोज सिंह, चन्द्रषेखर वर्मा, श्री बीएस परस्ते, श्री रामचरण चतुर्वेदी श्री मंगलेष्वर सिंह सहित अन्य षिक्षकों सम्मानित किया गया ।





No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com