-->

Breaking News

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया ब्यौहारी के ग्राम धरी नंबर-2 का निरीक्षण संक्रमित कोरोना वायरस के परिवार को मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन करने के दिए निर्देश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया ब्यौहारी के ग्राम धरी नंबर-2 का निरीक्षण

संक्रमित कोरोना वायरस के परिवार को मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन करने के दिए निर्देश

शहडोल / प्रदीप मिश्रा -8770089979

 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री सत्येंद्र शुक्ल ने आज जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम धरी नंबर-2 में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उस गांव का जायजा लिया तथा वहां पर कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को मेडिकल कॉलेज शहडोल में क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश देते हुए उनसे मिलने जुलने वाले हर व्यक्तियों का ब्यौरा एकत्रित करने तथा गांव वालों को सतर्क रहने एवं कोरोना के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गांव के हर व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं सेंपलिंग करे व गांव में नाली एवं नलों के पास साफ-सफाई एवं हैंडपंपों में सैनिटाइजर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने गांव के सभी लोगों को आयुष का काढ़ा एवं होम्योपैथी दवा खिलाई जाने के आवश्यक रूप से निर्देश दिए। कलेक्टर ने डॉ. आकाश रंजन सिंह को निर्देश दिए कि शहरी एरिया से भी सैंपलिंग कराई जाए जिससे कोरोना संक्रमण की वस्तु स्थिति ज्ञात होती रहे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं तथा उनके संपर्क वाले व्यक्तियों से अन्य लोगों को नहीं मिलने दिया जाए। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया में कड़ी चैकसी बरतने के निर्देश सुरक्षा प्रहरियों को दिए।  इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल, जिला कोरोना प्रभारी डॉ. आकाश रंजन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी श्री सोनी सहित पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com