-->

Breaking News

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो से की आरोग्य सेतु ऐप के प्रयोग की अपील अनूपपुर जिले में वर्तमान में 40780 नागरिक कर रहे हैं ऐप का इस्तेमाल मैं सुरक्षित, हम सुरक्षित, भारत सुरक्षित आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल कर कलेक्टर अनूपपुर फेसबुक पेज में करें साझा, उत्कृष्ट फोटोग्राफ को कलेक्टर अनूपपुर के आधिकारिक पेज से किया जाएगा पोस्ट

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो से की आरोग्य सेतु ऐप के प्रयोग की अपील

अनूपपुर जिले में वर्तमान में 40780 नागरिक कर रहे हैं ऐप का इस्तेमाल

मैं सुरक्षित, हम सुरक्षित, भारत सुरक्षित

आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल कर कलेक्टर अनूपपुर फेसबुक पेज में करें साझा, उत्कृष्ट फोटोग्राफ को कलेक्टर अनूपपुर के आधिकारिक पेज से किया जाएगा पोस्ट

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की पहचान से व्यक्तियों एवं समाज की सुरक्षा होती है। कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु अधिक से अधिक नागरिकों द्वारा इसका प्रयोग किया जाना आवश्यक है। जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करेंगे, इसकी प्रभावशीलता बढ़ेगी। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टॉल करने की अपील की है। श्री ठाकुर ने कलेक्टर अनूपपुर के आधिकारिक फेसबुक पेज में स्वयं आरोग्य सेतु ऐप के साथ फोटो साझा करके आमजनो को इस ऐप के अधिकाधिक उपयोग हेतु प्रेरित किया है। इसके साथ ही जागरूक युवाओं, प्रबुद्ध नागरिकों सहित समस्त आमजनो आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल कर कलेक्टर अनूपपुर के फेसबुक पेज में साझा करने की बात कही है। उत्कृष्ट फोटोग्राफ को कलेक्टर अनूपपुर के आधिकारिक पेज से पोस्ट किया जाएगा। आपने यह भी कहा कि इंस्टॉलेशन के उपरांत स्वतः परीक्षण (सेल्फ असेस्मेंट) किया जाना भी जरूरी है। स्वतः परीक्षण मे नागरिकों को बुखार, सर्दी, खाँसी, साँस लेने में तकलीफ आदि की जानकारी, अन्य स्वास्थ्य व्याधियों की जानकारी डायबिटीज, उच्च तनाव, हृदय रोग आदि से सम्बंधित जानकारी, विगत 45 दिनो में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जानकारी, यदि नागरिक किसी पॉजिटिव कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आए हों तो इस सम्बंध में जानकारी अद्यतन करें। इसके साथ ही नागरिकों से यह भी अपेक्षित है कि उन्हें अगर भविष्य में ऊपर उल्लेखित कोई स्वास्थ्य समस्या होती है, तो उसे भी पुनः आरोग्य सेतु ऐप में स्वतः परीक्षण कर अद्यतन करते रहें   जिन नागरिकों के पास स्मार्ट फोन नही है, ऐसे नागरिक सामान्य मोबाइल फोन से आईवीआरएस टोल फ्री नम्बर 1921 में कॉल करें, जिस पर उन्हें 1921 से कॉल बैक आएगा, जिस पर आवश्यक स्वास्थ्य सर्वे पूर्ण कराएँ। स्वास्थ्य स्थिति में परिवर्तन होने पर नागरिक पुनः 1921 में कॉल कर जानकारी अपडेट करे  यह ऐप पूर्ण रूप से सुरक्षित है, इससे लाभ एवं अलर्ट प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि नागरिक आवश्यक अनुमतियाँ जैसे ब्लूटूथ, जीपीएस आदि की अनुमति प्रदान करके रखें। साथ ही ऐप को सदैव सक्रिय रखें ताकि उन्हें हर समय ख़तरे से आगाह किया जा सके। आरोग्य सेतु ऐप गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल स्टोर में उपलब्ध है। जिला एनआईसी प्रबंधक सुभाष ठाकरे ने जानकारी दी है कि वर्तमान में अनूपपुर जिले में 40780 नागरिक आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग कर रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com