-->

Breaking News

मध्यप्रदेश में कांग्रेस MLA कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए पूर्व मंत्रियों में मचा हड़कंप | Bhopal News



भोपाल। राज्यसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर मिल रही है। एक कांग्रेस विधायक कोरोना की चपेट में आ गए है। विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।बताया जा रहा है कि विधायक पूर्वमंत्रियों के भी संपर्क में रहे है। इस खबर से कांग्रेस में खलबली मच गई है, वही संपर्क में आए लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है।हाल ही राज्यसभा उम्मीदवार और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।इससे पहले एमपी में कई बीजेपी कांग्रेस नेता कोरोना की चपेट में आ चुके है।

राजधानी भोपाल में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आम आदमी से लेकर अब राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे है। अब कांग्रेस के युवा विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। आज आई 52 लोगों की रिपोर्ट में एक कांग्रेस विधायक के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक पूर्वमंत्रियों के भी संपर्क में रहे है। इस खबर के बाद कांंग्रेस में हड़कप मच गया है क्योंकि 19 को राज्यसभा चुनाव होने है।

वही आज राजधानी भोपाल में 51 कोरोना पॉजिटिव मिले है। आईसर क़वारेंटाइन सेंटर में ही 11 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वही राजधानी के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद और ऐशबाग से भी मरीज मिले है।इनमें 4 साल और 8 साल के बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

बता दे कि लॉकडाउन खुलने के बाद एक जून से राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। हर दिन 50 से 70 के बीच नए मरीज सामने आ रहे हैं। पहले 100 लोगों की जांच में से 3 लोग पॉजिटिव मिलते थे, लेकिन अब यह रेशो बढ़कर 6 हो गया है।अब तक संक्रमितों की संख्या 2287 हो गई है।वही 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com