-->

Breaking News

आखिरी फेसबुक पोस्ट पर झलका शहीद कैप्टन पवन कुमार का 'दर्द' जानिए ऐसा क्या लिखा था शहीद कैप्टन ने

जम्मू : जेएनयू से संबद्ध रहे जाट समुदाय के शहीद कैप्टन पवन कुमार का मानना था कि देश के लिए प्यार होना ज्यादा महत्वपूर्ण बात है न कि कैंपस में ‘आजादी' की मांग करना या उनके जाट समुदाय द्वारा हरियाणा में ‘आरक्षण' की मांग करना. विशेष बल में अधिकारी 23 वर्षीय कुमार ने कल अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘किसी को आरक्षण चाहिए तो किसी को आजादी भाई. हमें कुछ नहीं चाहिए भाई, बस अपनी रजाई.' जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आज आतंकियों के खिलाफ मुठभेड के दौरान कुमार शहीद हो गए. कुमार तीन साल पहले ही पैरा कमांडो के तौर पर सेना में भर्ती हुए थे.

जेएनयू और एनडीए के बीच एक सहमति कार्यक्रम के तहत उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से स्नातक किया था. उन्होंने इस विश्वविद्यालय से भी डिग्री प्राप्त की थी. आज एक सात मंजिली इमारत में मुठभेड के दौरान 10 पैरा स्पेशल फोर्सेज के अधिकारी कुमार ने अपने पूरे दल का नेतृत्व किया था. इस इमारत को कम से कम तीन आतंकियों ने अपने कब्जे में लिया हुआ था. सेना ने उसे एक ‘प्रेरणादायी नेतृत्वकर्ता' बताया है. वह पहले एक आतंकरोधी अभियान में घायल होने के बाद स्वेच्छा से अन्य अभियानों में गये थे. वह हरियाणा के जींद से संबद्ध थे जहां जाट आरक्षण के लिए आंदोलन चला रहे हैं.

उनका फेसबुक प्रोफाइल उनके जीवन के बारे में काफी जानकारी देता है. उनके प्रोफाइल में उनकी जीप और मोटरसाइकिल से जुडी कई तस्वीरें हैं और उनके कुत्ते टाइसन की भी तस्वीरें हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com