-->

Breaking News

अंतिम चरण में पहुंचा राफेल सौदा, भारत को मिलेंगे 36 लड़ाकू विमान

नई दिल्ली : 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद से जुड़ा अनुबंध अंतिम रूप दिए जाने के आखिरी चरण में है और फ्रांस के साथ अरबों यूरो के करार की घोषणा शीघ्र की जा सकती है।

सरकारी सूत्रों ने बताया, ‘अनुबंध के अंतिम बिंदुओं को तैयार किया जा रहा है। करार तकरीबन आखिरी चरण में है।’ फ्रांस के साथ बहुप्रतीक्षित राफेल सौदे पर बातचीत कर रहे दल द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट को रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने मंजूरी दे दी थी। फाइल उसके बाद समीक्षा और मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई थी।

सूत्रों ने बताया कि पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय से जीवन चक्र लागत और विमान की यूनिट कीमत पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा था, जिसका जवाब दे दिया गया। फ्रांसीसी सूत्रों ने बताया है कि वो इस महीने सकारात्मक घटनाक्रम की उम्मीद कर रहे हैं।

पिछले साल अप्रैल में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की घोषणा की थी कि भारत सरकार के स्तर पर अनुबंध के जरिए 36 राफेल विमानों की खरीद करेगा।

घोषणा के तुरंत बाद रक्षा मंत्रालय ने उस अलग प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था जो 126 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए चल रही थी। राफेल विमानों का निर्माण फ्रांसिसी रक्षा कंपनी डसॉल्ट एविएशन करती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com