देवास में भी सपाक्स ने किया विनम्रता पूर्वक बंद का आव्हान
देवास। सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण संस्था (सपाक्स) के मीडिया प्रभारी आशीष निगम ने बताया कि दलित संगठनों और सांसदों के दबाव में केन्द्र सरकार ने एससीध्एसटी एक्ट में बिना जाँच, एफआईआर और गिरफ्तारी का प्रावधान दोबारा जोड़ने का फैसला कर लिया है। गत 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने इन प्रावधानों पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला निष्प्रभावी करने के लिए कैबिनेट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एट्रोसिटी एक्ट) अत्याचारों की रोकथाम संशोधन विधेयक 2018 को मंजूरी दे दी है। इसी कड़ी में सपाक्स समाज द्वारा देवास बंद का आव्हान करते हुए अपनी तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में शहर की जनता से सहयोग करने की अपील की है। जिसमें मुख्य रूप से आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए, पद्दोन्नति में आरक्षण समाप्त हो और एट्रोसिटी एक्ट के दुरूपयोग का आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को इसके कई प्रावधानों पर जो शर्तें जोड़ी थी। उसे माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर यथावत लागू की जाए। जिसमें कहा गया था कि शिकायत मिलते ही डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा जाँच प्रक्रिया हो, सरकारी कर्मियों एवं आम जनता की गिरफ्तारी के लिए सक्षम अर्थोरिटी की मंजूरी जरूरी एवं एससीध्एसटी एक्ट के आरोपियों को भी जमानत का अधिकार प्राप्त हो। इन सभी मांगों के समर्थन में दोपहर 1 बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। 6 सितंबर को शांतिपूर्ण तरीके से बंद को सफल बनाने हेतु विनम्रता पूर्व आग्रह जिलाध्यक्ष सुभाष पंड्या, संयोजक प्रयास गौतम, गंगासिंह सोलंकी, अनिलसिंह ठाकुर, हटेसिंह बैस, सुनीलसिंह ठाकुर, राजेन्द्र पवार, कविता लोकेन्द्र ठाकुर, महिला जिलाध्यक्ष प्रिति तोमर, भानु अग्रवाल, अरूण शर्मा, रेखा बैस, उषा बुंदेला, मनीष पाटनिया, लक्ष्मणसिंह दरबार, वीएस पाटीदार, मनोहर चैकसे, धर्मेन्द्रसिंह राठौड़, मदन कुमावत, संतोषसिंह ठाकुर, दत्तात्रय प्रधान, सत्यनारायण सोनी, प्रकाशसिंह, सर्वब्राह्मण समाज के संजय शुक्ला, विश्वकर्मा समाज के अशोक शर्मा, पोरवाल समाज के शिवकुमार संघवी, नेशनल यूनिटी गु्रप, राजपूत उत्थान संघ, उदयसिंह बैस, कृषि उपज मंडी के दिलीप अग्रवाल, नमकीन व्यापारी एसो. के अरविंद मुंदड़ा, किराना व्यापारी संघ के राकेश गुप्ता, कपड़ा व्यापारी संघ के अरविंद महाजन, स्वर्णकार समाज के राधेश्याम सोनी, सोना-चांदी व्यापारी के संजय जैन, देवास किराना थोक व्यापारी संघ के मनोहर पमनानी, रंजना राणा, श्री राजपूत करणी सेना आदि ने किया है। चिकित्सा, दवाई, दूध, सब्जी को बंद से मुक्त रखा गया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com