-->

Breaking News

सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग (सपाक्स) द्वारा भारत बंद को लेकर बैठक संपन्न



रीवा : सरकार की  सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग विरोधी नीतियों  एवं एससी एसटी एक्ट के खिलाफ आज दिनांक 3 मई 2018 को सपाक्स, सपाक्स समाज, सपाक्स युवा इकाई द्वारा उत्सव राज विलास गार्डन पीली कोठी रीवा में सर्व समाज की बैठक का आयोजन दोपहर 2:00 बजे किया गया। जिसमें 6 सितंबर को भारत बंद के समर्थन में रीवा बंद कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। उक्त परिपेक्ष में 4 सितंबर को सभी सामाजिक संगठनों द्वारा बैठक करने के उपरांत जिला प्रशासन को सूचित करने हेतु पत्र सौंपा जाएगा। 

साथ ही 5 तारीख को शाम 3:00 बजे विवेकानंद पार्क में उपस्थित होकर तदुपरांत समाज के लोगों द्वारा समस्त व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों को 6 सितंबर के दिन बंद रखने हेतु अपील की जाएगी। 


दिनांक 6 सितंबर को विवेकानंद पार्क में 10:00 बजे एकत्रित होकर सभी समाज के लोगों द्वारा शहर को बंद कराने हेतु मौन जुलूस निकाला जाएगा तथा समापन सभा विवेकानंद पार्क में शाम को 5:00 बजे किया जाएगा। आज की बैठक की अध्यक्षता मानसिंह ताला हाउस ने की एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मोहनलाल तिवारी मुख्य अतिथि रहे तथा अधिवक्ता संघ रीवा के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे विशिष्ट अतिथि रहे, साथ ही महेश सिंह शुपिया, विंध्य क्षत्रिय संगठन के रावेंद्र सिंह बघेला, आलोक सिंह परिहार मानवाधिकार संगठन, बी के माला समाज सेवी, हिंदू क्षत्रिय वाहिनी के तरुणेंद सिंह, परशुराम सेना के राकेश सिंह तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामबिहारी शर्मा, सर्व कल्याणकारी संगठन से राजीव शुक्ला, युवा एकता परिषद  नरेंद्र द्विवेदी दादू, जितेंद्र शर्मा, आम आदमी पार्टी के राजीव सिंह, संदीप सिंह, विकास सिंह, सवर्ण समाज पार्टी से राम रुचि शुक्ला, के के तिवारी, रमाकांत तिवारी, राजेश तिवारी, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बृजेंद्र गौतम, लाल बहादुर गौतम आरक्षण विरोधी पार्टी, रमाकांत तिवारी ऑटो यूनियन, श्रीकांत त्रिपाठी ब्राहमण समाज, संतोष तिवारी सैनिक कल्याण संगठन, के सी जैन जैन समाज, मुक्ति नारायण पाडिया, उत्तम सिंह, नरेश काली विंध्य व्यापार संगठन, प्रदीप पांडे युवा छात्र रोजगार संगठन, शिव कुमार शुक्ला, विजय तिवारी, डॉ सविता मिश्रा, सुनीति व्यास, किरण शुक्ला, सपाक्स रीवा के अध्यक्ष इं. देवेंद्र सिंह ने कहा कि रीवा बंद ऐतिहासिक होना चाहिए। साथ ही रोहित सिंह बघेल, दिलीप पांडे, अमित त्रिपाठी, देवेंद्र मिश्रा, संजय सिंह, अकबर खान, विष्णुकांत तिवारी, राघवेंद्र त्रिपाठी, संजय सिंह परिहार, जे पी श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, राहुल तिवारी एवं अन्य लोगों उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया ।कार्यक्रम का समापन सपाक्स समाज रीवा के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला ने आभार प्रकट करके किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com