सपाक्स का पैदल मार्च ग्वालियर में, युवक ने की आत्मदाह की कोशिश
ग्वालियर : सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज (सपाक्स) व प्रबुद्ध नागरिक मंच की ओर से एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में पैदल मार्च का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे राजा मान सिंह तोमर की प्रतिमा स्थल से मार्च शुरू हुआ।
एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में जोरदार पैदल मार्च निकाला गया, जो सिटी सेन्टर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुआ, यहां एसडीएम को ज्ञापन देकर केन्द्र सरकार से काला कानून वापस लेने की मांग की गई।
पैदल मार्च में प्रबुद्ध नागरिक मंच के महेश मुदगल, क्षत्रिय महासभा के सुरेन्द्र सिंह तोमर, राजेन्द्र सिंह भदौरिया और सपाक्स के प्रवक्ता अजय उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
युवक ने की आत्मदाह की कोशिश
एससी/एसटी एक्ट के विरोध में आज ग्वालियर में निकाले जा रहे पैदल मार्च के दौरान एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इससे एक्ट का विरोध और भड़क गया है। हालांकि ऐन वक्त पर पुलिस ने युवक के हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली और युवक को हिरासत में ले लिया।
सुबह 11 बजे राजा मान सिंह तोमर की प्रतिमा स्थल से जैसे ही मार्च शुरू होने को हुआ वैसे ही योगेन्द्र सिंह नौनेरा नामक युवक बीच में आ गया। उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी। इस युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। वह आत्मदाह कर पाता इससे पहले ही पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया और उसके हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली। बताया गया है कि योगेन्द्र सिंह से पूछताछ की जा रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com