-->

Breaking News

खाद्य मंत्री के जिले में किसके इशारों में वितरित किया जा रहा है कीड़ायुक्त चावल ? सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव नियम कानून को ताक में रख बाँट रहे बेधड़क कीड़ायुक्त राशन ?

खाद्य मंत्री के जिले में किसके इशारों में वितरित किया जा रहा है कीड़ायुक्त चावल ? 

सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव नियम कानून को ताक में रख बाँट रहे बेधड़क कीड़ायुक्त राशन ?

 प्रदीप मिश्रा  की कलम से।
अनूपपुर।राज्य सरकार ने प्रदेश की ग़रीब जनता के लिए कम दर में खाद्य वितरण की सेवा देकर बेहतर काम तो किया है, बशर्ते सोसायटी के सेल्समैन सरकार के मंशानुरूप खाद्य सामग्री न देकर आँख में धूल झोंक हुए घुना व कीड़ायुक्त खाद्य वितरण कर रहे हैं। इन्दिरा प्रा.उ.भ अनूपपुर का भी यही हाल है, जब सरकार कहती है कि ग़रीब तबके को हम अच्छा गेंहू, अच्छा चावल देंगे व भूँखे पेट कोई नही सोएगा और मध्यप्रदेश से ग़रीबी भुखमरी हटाएंगे। तभी देश को दीमक की तरह चाट रहे सेल्समैन का हाजमा सरकार की घोषणा से बिगड़ जाता है, और वह सरकार के निर्देशों का मिट्टी पलीद करने में जुट जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला आज दिनांक जब इन्दिरा प्रा.उ.भ. अनूपपुर जिसके सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव हैं, जहां खाद्य वितरण का निरीक्षण करने गए तो सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव का कृत्य उजागर हुआ। मामल अनूपपुर के पटौरा टोला अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 व 3 का है, जहां शनिवार को भारी मात्रा में कीड़ायुक्त चावल व गेंहू जोकि कंकड़, पत्थर युक्त पाए गए। जिससे राशन लेने गए लोगों में काफ़ी आक्रोश देखने को मिला तथा पूरे मामले की जानकारी देने के लिए दैनिक मधुर इंडिया की टीम को वितरित किये जा रहे राशन वाले स्थान से दो से तीन लोगों ने सुबह 8 बज के 17 मिनट में फ़ोन किया और बताया की सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव द्वारा कीड़ा व कंकड़युक्त चावल, गेंहू जबरन दिया जा रहा है। और पूंछे जाने पर सेल्समैन ने कहा कि हमारे पास यही चावल, गेंहू है लेना है तो लो नही जहां मन हो वहाँ जाकर शिकायत करो। लगातार मनोज श्रीवास्तव का यह कृत्य सुर्खियों में बना रहता है, और इनको जिला प्रशासन एवं सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण प्राप्त रहता है। जिससे सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव के हौसलें बुलन्द रहते हैं ।

इस संबंध में जब भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम से संपर्क करना चाहा तो जिलाध्यक्ष ने फ़ोन नही उठाया। इससे यह जान पड़ता है कि सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव के इस कृत्य की भनक सत्ता के बहुत से पदाधिकारियों को पूर्व से है। जिसमें सत्ता पक्ष के पदाधिकारी बोलना तक उचित नही समझते हैं। कहाँ और कैसे सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव को संरक्षण प्राप्त है, यह जांच का विषय है।
 
 
इनका कहना है-

इस मामले की लिखित शिकायत हमारे पास करवाया जाए, हम दिखवाते हैं।
खाद्य अधिकारी अनूपपुर,
अमन मिश्रा

 

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com